Gas
9/1/2021 7:23:00 AM eHakimJi Team
आनाह , आध्या एंव आटोप
इस रोग में पाचन क्र्रिया धीमी पड़ जाती है जिससे भोजन का पाचन भली भाँति नही हो पाता है और भोजन की पाचन की सामान्य क्रिया में बहुत सी समस्यायें उत्पन्न हो जाती है। इस कारण हमें भूख नही लगती, थोडी मात्रा में किया गया भोजन भी बहुत देर में पचता हैं। इसके साथ पेट व सिर में भारीपन मुख में अधिक लार बनना एवं अंगो में दर्द आदि लक्षण होते हैं।
घरेलू उपचार
अदरक का रस व नींबू का रस मिलाकर पीने से उपरोक्त बीमारी में शीघ्र लाभ होता है।
चिकित्सा
(1) चित्रकादि वटी 2-2 गोली सुुबह शाम।
(2) अग्निल टैबलेट 2-2 गोली सुबह शाम ।
(3) शंख वटी 2-2 गोली सुबह शाम ।
(4) एैप्टिटोनर सीरप 2-2 चम्मच सुबह शाम ।
(5) हिग्ंवाष्टिक चूर्ण 1/2 चम्मच प्रातः व सांय को खाने से 1/2 घण्टा पहले ।
पथ्य
गेहूँ, मूँग की दाल (छिलके वाली), लौकी, तोरई, कच्चा पपीता, गाजर, टिण्डे, पत्तागोभी, करेला, परवल, पालक, हरी मेंथी, अंकुरित अन्न, सहिजन की फली, चना, हरी मिर्च व अदरक (अल्प मात्रा में ),गाय का दूध व घृत सर्वोत्तम हैं। गोदुग्ध उपलब्ध न होने पर ही भैंस के दूध का प्रयोग करें ।
फलो मे सेब, पपीता, चीकू, अनार, अमरुद, बग्गूगोसा, जामुन, मौसमी आदि का प्रयोग सामान्य किया जा सकता हैं। सूखे मेवों मे काजू, बादाम, मुनक्का, किशमिश, अंजीर, चिलगोजा, छुहारे, खजूर, आदि का प्रयोग करें।
अपथ्य
चना, मटर, सोयाबीन, आलू, उड़द, राजमा, मसूर, कटहल, फूलगोभी, खीरा, टमाटर, अमचूर, नींबू, संतरा, अंगूर, दही, छाछ, आदि खटटा, पदार्थ, भैंस का दूध, ठण्डा जल पीना व स्नान, सीलन व ठण्डे स्थान पर निवास न करें ।