Random Abortion
8/13/2021 7:07:00 AM eHakimJi Team
गर्भस्राव
जिसे ड्रग्लिंश में मिसकेरिज कहते है मिस केरिज का सबसे बड़ा लक्षण या संकेत योनि से रक्त स्त्राव और पेंट मे ऐठन होना है जैसे आपको महामासिक के समय ऐठन, मिस केरिज के संकेत है कभी कभी योनि से तरल पदार्थ के डिस्चार्ज या ऊतक के रुप मे कभी कभी भ्रुण निकल जाता है । ये सभी मिसकेरिज के संकेत हैं।
घरेलू उपचार
बड़ का दूध और बीजों की खीर बना कर प्रयोग करें या जायफल को कूट पीसकर कपड़े से छान लें समभाग मिश्री मिला लें । ऋतु स्नान के पश्चात ( मासिक आरम्भ होने के 5 दिन पश्चात) से 6-6 ग्राम दवा 4 दिन तक सेवन करें तत्पश्चात पुरुष संभोग करें । अवश्य गर्भ स्थापित होगा ।
चिकित्सा
कहरवापिष्टी 10 ग्राम, प्रवाल पंचामृत 10 ग्राम, मुक्ता पिष्टी 4 ग्राम, स्फाटिका भस्म 4 ग्राम गर्भचिन्तामणि रस 2 ग्राम, गिलोय सत, गर्भपाल रस 4 ग्राम, सभी औषधियों को मिलाकर 60 पुडियां बनांए । प्रातः एंव सांय भोजन से आधा घण्टा पहले जल, शहद, मलाई से सेवन करें ।
अपथ्य
अम्ल व लवण रस युक्त, भोजन, बैंगन, अरुई, (घुइयाँ), उड़द, राजमा, छोले, अचार, तली चीजें, मैदा एंव बेसन से बनें खाद्य पदार्थ, पिज्जा, बर्गर, पैटीज, पेस्ट्री, दूध, गुड, तिल, लहसुन, गरम मसाले, अधिक गर्म व सीलन युक्त वातावरण में निवास, साबुन व शैम्पू का अत्यधिक प्रयोग, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का अधिक प्रयोग ।
पथ्य
गेहूँ, मूँग की दाल (छिलके वाली), लौकी, तोरई, कच्चा पपीता, गाजर, टिण्डे, पत्तागोभी, करेला, परवल, पालक, हरी मेंथी, अंकुरित अन्न, सहिजन की फली, चना, हरी मिर्च व अदरक (अल्प मात्रा में ), गाय का दूध व घृत सर्वोत्तम हैं। गोदुग्ध उपलब्ध न होने पर ही भैंस के दूध का प्रयोग करें । फलो मे सेब, पपीता, चीकू, अनार, अमरुद, बग्गूगोसा, जामुन, मौसमी आदि का प्रयोग किया जा सकता हैं। सूखे मेवों मे काजू, बादाम, मुनक्का, किशमिश, अंजीर, चिलगोजा, छुहारे, खजूर, आदि का प्रयोग करें।