Dysenteric
8/14/2021 5:00:00 AM eHakimJi Team
आमातिसार
अतिसार (डायरिया) मे या तो बार -बार मल त्याग करना पड़ता है या मल बहुत पतले होते है या दोनों ही स्थतियाँ हो सकती है। मल के साथ वेदना भी होती है।
घरेलू उपचार
गुलर की कोपल 10 ग्राम पानी के साथ दिन में 3-4 बार पीनें से अथवा गुलर का दूध 1 ग्राम सक्कर के साथ खाने से दस्त बन्द होतें हैं।
चिकित्सा
(1) डिसेन्ट्रोल टैेवलेट 1-1 गोली दिन मे 3 बार
(2) वीकैब सीरप 2-2 चम्मच दिन में 3 बार
(3) बिलाजिल 1-1 चम्मच दिन में 3 बार
(4) कुटजधनवटी 2-2 गोली दिन में 2 बार सुबह शाम।
पथ्य
गेहूँ, चावल, बाजरा, मूँग, को सामान्य मात्रा में मिलाकर बना हुआ दलिया, मठ़ठा, बेल फल, बेल का शरबत, दही, मूँग की दाल, लौकी, तुराई, टिण्डा।
अपथ्य
पुडी, कचैडी, समौसा, पेटीज, विभिन्न प्रकार के उड़द व चना, अचार, अधिक, नमक मिर्च मसाला वाला भोजन, अचार, दूध, रबडी, दूध की बर्फी, टमाटर, आलु व कोल्डड्रिगं का परेज रखें।