Piles
8/30/2021 9:31:00 AM eHakimJi Team
अर्श (शुष्कार्श)
बवासीर या पाइल्स या अर्श एक ऐसी बीमारी है जिसमें M S यज्ञ बाहरी हिस्से में सूजन आ जाती है इसकी वजह से गुदा के अन्दुरुनी या बाहरी के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बन जाते है जिसमे से कई बार खून निकलता है और दर्द भी होता है कभी कभी जोर लगाने पर ये मस्से बाहर की ओर आ जाते है ।
घरेलू चिकित्सा
इन्द्रजौ कडवें पानी के साथ पीस कर 250-250 mg की गोली बना लें रात को सोते समय 2 गोली पानी से ले।
चिकित्सा
(1) अर्शोरिन 2-2 गोली दिन में 3 बार ।
(2) अर्शोघनी वटी 2-2 गोली दिन मे 3 बार।
(3) अर्शकुठार रस 2-2 गोली दिन मे 3 बार ।
(4) अभयारिष्ट 2-2 चम्मच दिन मे 3 बार।
(5) लैक्सप्योर पाउडर 2-2 चम्मच गर्म पानी से रात में लें।
अपथ्य
अम्ल व लवण रस युक्त भोजन, बैंगन, अरुई (घुइयाँ), उड़द, राजमा, छोले, अचार, तली चीजें, मैंदा एंव बेसन से बनें खाद्य पदार्थ, पिज्जा, बर्गर, पैटीज, पेस्ट्री, दूध, गुड, तिल, लहसुन, गरम मसाले, अधिक गर्म व सीलन युक्त वातावरण में निवास, साबुन, व शैम्पू का अत्यधिक प्रयोग, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का अधिक प्रयोग ।
पथ्य
गेहूँ, मूँग की दाल (छिलके वाली), लौकी, तोरई, कच्चा पपीता, गाजर, टिण्डे, पत्तागोभी, करेला, परवल, पालक, हरी मेंथी, अंकुरित अन्न, सहिजन की फली, चना, हरी मिर्च व अदरक (अल्प मात्रा में ),गाय का दूध व घृत सर्वोत्तम हैं। गोदुग्ध उपलब्ध न होने पर ही भैंस के दूध का प्रयोग करें । फलो मे सेब, पपीता, चीकू, अनार, अमरुद, बग्गूगोसा, जामुन, मौसमी आदि का प्रयोग सामान्य किया जा सकता हैं।सूखे मेवों मे काजू, बादाम, मुनक्का, किशमिश, अंजीर, चिलगोजा, छुहारे, खजूर, आदि का प्रयोग करें।