Irregular Menstrual Cycle
7/28/2021 8:38:00 AM eHakimJi Team
मासिकधर्म की अल्पता तथा मासिक के समय अनियमतता (Irregular Menstrual Cycle )
प्रत्येक महिला का हर महीने 21 से 32 दिन के अंतराल पर मासिक धर्म होता है तो ये नियमित मासिक धर्म कहलाता है लेकिन जब किसी महिला को ये 1 महीने या 15 दिन मे ही आ जाये या अगले महीने 35 दिन तक न आये एवम् कभी मासिक धर्म मे रक्त की कमी हो या कभी रक्त अधिक आने लगे तो ये प्रक्रिया अनियमित महावारी मानी जाती हैं।
घरेलू उपचार अधिक मासिक धर्म
सफेद फिटकरी 10 ग्राम, काला सुरमा 10 ग्राम, कहरवा समाई 35 ग्राम, हीरा बोल, कतीरा गोंद, बबूल गोंद सब 20-20 ग्राम ये सब चीजें अलग अलग कूट पीसकर मिला लंे। मात्रा 1/4 से 1/2 ग्राम, तक गोदुग्ध के साथ लेने से रक्त स्त्राव का रोग दूर हो जाता हैं।
चिकित्सा अधिक रक्त स्त्राव पर
रक्तस्तम्भन वटी 1-1 गोली सुबह शाम, R C H कैप्सूल 1-1 सुबह शाम, उदम सीरप 2-2 चम्मच सुबह शाम, अत्याधिक रक्त स्त्राव होने पर कहरवा पिष्टी 250-250 mg शहद या मलाई के साथ सुबह शाम ।
अल्प मासिक धर्म होने पर चिकित्सा
रजप्रर्वतनी वटी 2-2 गोली सुबह शाम, रजोकैप कैप्सूल 1-1 सुबह दोपहर शाम, कंचनार गुग्गल 2-2 गोली सुबह दोपहर शाम, अशोकारिष्ट स्पेशल 4-4 चम्मच खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से लंे।
अपथ्य
अत्याधिक नमक, तेल, खटाई वाले पदार्थ, गरम मसाला अचार, चावल, उड़द, राजमा, आधुनिक व्यजंन, कटहल, आलू, जिमीकन्द, रतालू, बेसन, मैदा से बने पदार्थ ।