कान,कर्णस्राव,कर्णनाद का दर्द
10/28/2021 4:12:00 AM eHakimJi Team
कानो में मैल जाले की वजह से साईनस इन्फेक्शन या फिर इनफेरिवटी से कानो मे दर्द की समस्या उत्पन्न होती है। कान का दर्द काफी असहनीय होता है कभी कभी कान दर्द की वजह से भी लोग बुखार से पीड़ित हो जाते है। इसके अलावा कान का दर्द बहरेपन का भी कारण बन सकता है।
घरेलू चिकित्सा:-
तुलसी के पत्तो का रस निकालें उसें गुनगुना कर 2-3 बूंदे कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है ।
चिकित्सा:-
सारिवादिवटी 2-2 गोली सुबह दोपहर शाम, हब्बे आयरज 2-2 गोली सुबह दोपहर शाम ।
बाहरी प्रयोग:-
बिल्व तेल 2-2 बूंद कान मे डालें ।
अपथ्यः-
अम्ल व लवण रस युक्त, भोजन, बैंगन, अरुई, घुइयाँ), उड़द, राजमा, छोले, अचार, तली चीजें, मैंदा एंव बेसन से बनें खाद्य पदार्थ, पिज्जा, बर्गर, पैटीज, पेस्ट्री, दूध, गुड, तिल, लहसुन, गरम मसाले, अधिक गर्म व सीलन युक्त वातावरण में निवास, साबुन, व शैम्पू का अत्यधिक प्रयोग, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का अधिक प्रयोग ।
पथ्यः-
गेहूँ, मूगँ की दाल(छिलके वाली), लौकी, तोरई, कच्चा पपीता, गाजर, टिण्डे, पत्तागोभी, करेला, परवल, पालक, हरी मेंथी, अंकुरित अन्न, सहिजन की फली, चना, हरी मिर्च व अदरक (अल्प मात्रा में ),गाय का दूध व घृत सर्वोत्तम हैं। गोदुग्ध उपलब्ध न होने पर ही भैंस के दूध का प्रयोग करें । फलो मे सेब, पपीता, चीकू, अनार, अमरुद, बग्गूगोसा, जामुन, मौसमी आदि का प्रयोग सामान्य किया जा सकता हैं। सूखे मेवों मे काजू, बादाम, मुनक्का, किशमिश, अंजीर, चलगोला, छुहारे, खजूर, आदि का प्रयोग करें।