तुलसी के फायदे
9/11/2021 6:58:00 AM eHakimJi Team
तुलसी का पौधा जितना पवित्र होता है उतना ही गुणकारी भी होता हेै। श्यामा तुलसी, राम तुलसी, विष्णु तुलसी, वन तुलसी, नींबू तुलसी । ये तुलसी के प्रकार हैं। इन 5 प्रकारो मे तुलसी के अपने फायदे होते हैं। तुलसी के 10 फायदे हैं।
(1) तुलसी एंटीऑक्सीडेंट हैं । तुलसी के पत्तो को 1 लीटर पानी मे डालकर रखे और सेवन करें । इससे इम्यूनिटी बढ़ती हैं।
(2) तुलसी में एंटी- फ्लू का काम करने वाले गुण होते है जो बुखार, फ्लू, स्वाइन फ्लू, सर्दी, जुकाम, डेंगू, खांसी, प्लेग, मलेरिया जैसी बीमारियों से निजात दिलाती हैं ।
(3) तुलसी में एंटी -बायोटिक का गुण होता हैं । तुलसी के हर रोज सेवन से शरीर के हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं।
4) एंटी इफ्लेमेन्ट्री तत्व तुलसी मे होते है जो शरीर के रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाती हैं।
(5) तुलसी गर्भवती महिलाओ की उल्टी की परेशानी मे लाभदायक हैं।
(6) शहद के साथ तुलसी के सेवन से सर्दी, जुकाम और गले का दर्द ठीक होता हैं।
(7) तुलसी के सेवन से मुँह की दुर्गंध व दांतो की परेशानी दूर होती हैं।
(8) तुलसी को शरीर पर रगड़ने से मच्छरों से बचा जा सकता हैं ।
(9) किसी घाव पर तुलसी की बूँद डालने से संक्रमण से बचा जा सकता हैं।
(10) कान में दर्द होने पर तुलसी की बूंद गुनगुना करके कान मे डालनें पर दर्द कम हो जाता हैं।
तुलसी के विशिष्ट योग:
(1) तुलसी जूस ।
(2) तुलसी टैबलेट ।
(3) तुलसी पाउडर ।
(4) तुलसी ड्राॅप ।