सच्चे मोती का महत्त्व
3/26/2021 12:12:00 PM eHakimJi Team
मोती एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधि है। यह शरीर ki गर्मी को कम करता है और पाचन तंत्र में शीतलता लाता है।
यह अम्ल स्राव को संतुलित करता है, इसलिए यह जठरांत्र और अम्ल अपच के आयुर्वेदिक प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण अंग है।
मुक्ता (मोती) के लाभ/फ़ायदे
★ शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए मोती आयुर्वेद की सबसे उत्तम औषधि है , यह हड्डियों , जोड़ों और मांसपेशियों को ताकत प्रदान करता है। |
★ शीतल प्रकृति होने से यह शरीर की हर तरह की गर्मी और जलन को यह शांत करती है |
★ मुक्ता बार बार पेशाब आना, कार्डियोमायोपैथी (हृदय की पेशियों का रोग), अनिद्रा आदि में मदद करता है।
★ पित्त की अधिकता को दूर करती है एसिडिटी , हाइपर एसिडिटी, अल्सर, गैस्ट्रिक, अfधक प्यास लगना, हाथ-पैर और आँख की जलन, नाक-मुंह से खून आना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है |
★ इसके इस्तेमाल से नर्वस सिस्टम को ताक़त मिलती है सर दर्द, एपिलेप्सी, दिमागी दौरा पड़ना, स्ट्रेस, चिंता, तनाव, मानसिक विकार, dimag की ख़राबी, पागलपन इत्यादि में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है |
★ मोती हार्ट को ताक़त देतk है, हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करती है, हार्ट की कमज़ोरी और ह्रदयरोगों में इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए|
★ पुरुष रोगों के लिए सफलतापूर्वक इसका इस्तेमाल होता है, यह वीर्य विकार को दूर करती है तथा यह एक उत्तम वीर्यवर्धक औषधि है A इसके इस्तेमाल से मूत्र रोग भी दूर होते हैं|
★ महिला रोगों के लिए भी यह बेहतरीन टॉनिक और दवा है हर तरह की पीरियड्स की प्रॉब्लम, ल्यूकोरिया, मेनोपौज़ और गर्भाशय की प्रॉब्लम को दूर करतk है|
★ यह तनाव , अवसाद, चिंता और क्रोध को दूर करती है |
★ गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए अच्छा प्राकृतिक कैल्शियम है। यह गर्भावस्था में संभवतः सुरक्षित और अच्छी तरह से सहनीय है।
★ बच्चों से लेकर बड़े-बूढों और प्रेग्नेंट महिलायें भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं|