Reumatoid Arthritis
8/17/2021 6:14:00 AM eHakimJi Team
आमवात
आमवात (Rheumatoid Arthritis) के कारण लक्षण और उपचार पाचन शक्ति में गडबड़ी होना है। इस रोग में दर्द की शुरुआत छोटी संधियों जैसे की उँगलिया की जोडों से होती है और फिर धीरे धीरे बढ़कर शरीर के सभी जोडों में फैल जाती है।
घरेलू उपचारः-सोंठ, हरड़ का चूर्ण खाने से आमवात चला जाता है नित्य रात को 125 ग्राम खजूर भिगो दें। सवेरे मसलकर रस निकालकर पीना लाभप्रद है। वाष्पस्नान, एनिमा देवें। सूर्य की किरणों में नंगे शरीर आधा घण्टा लेटकर फिर स्नान करना भी लाभकारी है।
चिकित्सा
(1)वीरेन टेवलेट 2-2 सुबह शाम।
(2)आमवातारी रस 2-2 गोली सुबह शाम।
(3)महावात विद्धवंस रस 1-1 गोली सुबह शाम।
(4)सिंघनाद गुग्गल 2-2 गोली सुबह शाम ।
(5)महारसनादि क्वाथ 4-4 चम्मच भोजन के उपरांत जल के साथ लें।
(9)अल्ज्वाइंट टैेबलेट 1 गोली रात को सोते समय अजमोद चूर्ण के साथ ।
बाहरी चिकित्सा
पीड़ा वाले स्थान पर ड च् तेल का प्रयोग करें।
पथ्य
गेहूँ की रोटी, घृत व शक्कर डालकर बनाया हलवा, किसी भी प्रकार का अन्तः व ब्राहम स्नेहन, पुनर्नवा, पत्रों का शाक, अनार, पक्का मीठा आम, अंगूर, एरण्ड तैल, मूगँ की दाल, हींग, अदरक, सोंठ, मेंथी, अजवायन, लहसुन, सहिजन, के फूल व कच्ची फली की सब्जी, हल्दी, घृतकुमारी का सेवन, गुनगुने जल का पान व स्नान ,गर्म वातावरण मे निवास, सेवनीय होता है । गुनगुने जल में तेज नमक डालकर पीडा व सूजन युक्त स्थान पर सिकाई करने से विशेष लाभ होता हैं।
अपथ्य
चना, मटर, सोयाबीन, आलू, उड़द, राजमा, मसूर, कटहल, फूलगोभी, खीरा, टमाटर, अमचूर, नींबू, संतरा, अंगूर, दही, छाछ, आदि खटटा, पदार्थ, भैंस का दुध, ठण्डा जल पीना व स्नान, सीलन व ठण्डे स्थान पर निवास करना अहितकर होता हैं।