Migraine Pain
8/7/2021 6:20:00 AM eHakimJi Team
आधासीसी (माइग्रेन) का दर्द
अर्धकपारी या माइग्रेन एक जटिल विकार है जिसमे बार बार मध्यम से गम्भीर सिर दर्द उत्पन्न होता है और अक्सर इसके साथ कई श्वास तंत्र से सम्बन्धित लक्षण भी होते है आमतौर पर सिर दर्द एक हिस्से को प्रभावित करता है और इसके दर्द की अवधी व दर्द जो 2 से लेकर 72 घण्टो तक बना रहता है।
घरेलू उपचार
125 ग्राम पानी मे एक चम्मच शहद डालकर प्रातः मुँह धोकर नित्य पीना चाहिए । भोजन के पश्चात पपीता खाना चाहिए । रात को चना भिगोकर प्रातः पानी समेत चना चबाना चाहिए । सांय काल दूध में पानी मिलाकर 6 बजे तक पी लेना चाहिए सिर का दर्द चला जाता है। रात के भीगे हुए 2 अखरोट की गिरी प्रातः काल खाली पेट सेवन करें ।
चिकित्सा
(1) ब्राहमीवटी 2-2 गोली सुबह शाम।
(2) शिर शुलादि वज्र रस 2-2गोली सुबह शाम ।
(3) सप्तामृत लौह 2-2 गोली सुबह शाम ।
(4) नूरोग्रेस कैप्सूल 2-2 कैप्सूल सुबह शाम।
(5) ब्राहमीघृत 1-1 चम्मच सुबह शाम ।
(6) फुलवाइटल कैप्सूल 1-1 सुबह शाम ।
(7) ब्राहमी चूर्ण 1 चम्मच रात को।
बाहरी प्रयोग
घृतकुमारी तेल की उंगली के पोरो से सिर में नित्य हल्के हाथ से मालिश करें ।
पथ्य
गेहूँ, मूँग की दाल (छिलके वाली), लौकी, तोरई, कच्चा पपीता, गाजर, टिण्डे, पत्तागोभी, करेला, परवल, पालक, हरी मेंथी, अंकुरित अन्न, सहिजन की फली, चना, हरी मिर्च व अदरक (अल्प मात्रा में ), गाय का दुध व घृत सर्वोत्तम है। गोदुग्ध उपलब्ध न होने पर ही भैंस के दूध का प्रयोग करें ।
फलो मे सेब, पपीता, चीकू, अनार, अमरुद, बग्गूगोसा, जामुन, मौसमी आदि का प्रयोग किया जा सकता हैं।सूखे मेवों मे काजू, बादाम, मुनक्का, किशमिश, अंजीर, चिलगोजा, छुहारे, खजूर, आदि का प्रयोग करें
अपथ्य
चना, मटर, सोयाबीन, आलू, उड़द, राजमा, मसूर, कटहल, फूलगोभी, खीरा, टमाटर, अमचूर, नींबू, संतरा, अंगूर, दही, छाछ, आदि खटटे, पदार्थ, भैंस का दूध, ठण्डा जल पीना व स्नान, सीलन व ठण्डे स्थान पर निवास करना अहितकर होता हैं।